लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट का इंतजार कर रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस मिली है। गोंडा जिलान्तर्गत बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस जारी की गई है। आरोप है कि उन्होंने चुनावी आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन किया है। आरोप है कि सांसद ने बिना अनुमति के गाड़ियों का काफिला निकाला था। जगह-जगह लोगों द्वारा भारी संख्या में एकत्रित होकर स्वागत किया गया था। जानकारी के अनुसार कई गाड़ियों का काफिला करनैलगंज, कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र में निकाला गया था। एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसडीएम ने कटरा बाजार, परसपुर और कर्नलगंज थाना अध्यक्ष से भी जवाब मांगा है।

0 Comments