चुनाव के बीच JP नड्डा से मिले OP राजभर के बेटे अरविंद, मचेगा घमासान!


लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा ने फिर से हलचल बढ़ा दी है। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे और घोसी से एनडीए के उम्मीदवार अरविंद राजभर ने मंगलवार की शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर शेयर की है। 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज आज नई दिल्ली में बीजेपी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा से मुलाकात कर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए घोसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश और बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। अरविंद राजभर ने लिखा, 'अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का हार्दिक आभार.' सुभासपा उम्मीदवार ने अपने इस पोस्ट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की है। गौरतलब है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के तहत इस चुनाव में सुभासपा को यूपी में एक लोकसभा सीट मिली है।

गठबंधन के तहत सुभासपा इस बार घोसी सीट पर चुनाव लड़ रही है। इस चुनाव में ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को अपना प्रत्याशी बनाया है। बीते दिनों कई दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके वीडियो वायरल होते रहे हैं। खास तौर पर ब्रजेश पाठक के साथ उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। बता दें कि इस बार राज्य में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को पांच सीट दी है। जबकि निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है। डॉ. संजय निषाद के बेटे बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। बीते चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

Post a Comment

0 Comments