लखनऊ। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। अब प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग होगी। इसी बीच मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव यूपी की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
सीएम योगी से मुलाकात की फोटो अपर्णा यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर की है। बीजेपी नेता ने इस मुलाकात को सिर्फ शिष्टाचार भेंट बताया है। हालांकि सीएम योगी और अपर्णा यादव की यह मुलाकात की तस्वीर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी है। इससे पहले अपर्णा यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई थीं। इसके बाद से उनके बार- बार चुनाव लड़ने की चर्चाएं चली हैं, तब माना जा रहा था कि वह लखनऊ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
हालांकि उन्हें अब तक मैदान में नहीं उतारा गया है। हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा और एमएलसी चुनाव के लिए भी अपर्णा यादव का नाम सामने आया था। अब लोकसभा चुनाव के लिए अपर्णा यादव का नाम सामने आया है। वहीं यूपी में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट में 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी. जिसमें से कई मौजूदा सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है. बता दें यूपी में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वहीं इस चुनाव को लेकर यूपी में मिशन-80 के लिए बीजेपी जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं अब जल्दी ही बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी।
0 Comments