आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता का रविवार की देर रात स्थानांतरण कर दिया गया। उन्हें सदर तहसील में एसडीएम न्यायिक बनाया गया है। वही न्यायिक उपजिलाधिकारी सदर आजमगढ़ नरेंद्र कुमार गंगवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी का पदभार सौंपा गया है। सोमवार को नरेंद्र कुमार गंगवार ने एसडीएम सगड़ी के रुप में सगड़ी का चार्ज संभाल लिया। सगड़ी तहसील के एसडीएम रहे डॉ अतुल गुप्ता का रविवार की देर रात्रि जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज ने सदर तहसील के लिए स्थानातरण कर दिया। उनके स्थान पर नरेंद्र कुमार गंगवार को सगड़ी तहसील का नया एसडीएम बनाया गया है। वहीं नरेंद्र कुमार गंगवार ने सोमवार को सगड़ी तहसील पर पहुंचकर एसडीएम सगड़ी का चार्ज संभाल लिया। नरेंद्र कुमार गंगवार बरेली जनपद के रहने वाले हैं। यह 2020 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। 20 जून को इनका जनपद में आगमन हुआ। इसके पुर्व नरेंद्र कुमार गंगवार फूलपुर, सदर तहसील में न्यायिक एसडीएम के पद पर कार्य चुके हैं। वही एसडीएम सगड़ी का पदभार ग्रहण करने के बाद नरेन्द्र कुमार गंगवार ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जो भी आदेश होगा। उसे क्रियान्वित किया जाएगा। साथ ही सीमांकन, बंटवारे सम्बंधित वाद, धारा 34, धारा 67 नामांतरण सम्बंधित वाद हैं। उसके निस्तारण का प्रयास, कोर्ट की प्राथमिकता, इसके अलावा जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया की कुछ जनता की समस्याओं का निस्तारण जो अभी तक नहीं हो पाया है उसको पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
0 Comments