मेरठ। पत्नी को कैराना से लेकर लौट रहे पति से अंबेहटा गांव के जंगल में चार युवकों ने एक लाख रुपये और जेवरात की मांग की। नहीं देने पर पत्नी का अपहरण कर लिया । पति को रुपये और जेवरात लेने घर भेज दिया। पति पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा तो आरोपी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर चुके थे और मौके से फरार हो चुके थे। सूचना पाते ही एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ अमरदीप मौर्य मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पति ने पहली पत्नी के परिवार के चार सदस्यों पर दूसरी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है।
कांधला के मोहल्ला खैल का रहने वाला 25 वर्षीय सुल्तान घरों में चिनाई कर परिवार का पालन पोषण करता है। सुल्तान ने शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे कांधला पुलिस को सूचना दी कि उसने एक माह पूर्व ही कैराना की रहने वाली साहिबा 22 वर्ष से शादी की थी। उसका पहली पत्नी बुढ़ाना की रहने वाली शिबा से विवाद चल रहा है। देर रात वह पत्नी साहिबा को स्कूटी पर लेकर कैराना से कांधला के लिए आ रहा था।
जैसे ही वह अंबेहटा के पास पहुंचा तो ईख के खेत के पास दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने उन्हें रुकवा लिया। चारों उसकी पहली पत्नी के परिवार के सदस्य थे। कहा कि एक लाख रुपये और जेवरात लाकर दो वरना उसकी पत्नी साहिबा को नहीं जाने देंगे, उसको जान से मार दिया जाएगा। दहशत के कारण वह स्कूटी पर सवार होकर घर पर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अंबेहटा के जंगल में ईख के खेत में साहिबा का शव पड़ा हुआ है। उसकी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई। मामले की सूचना पाते ही एएसपी, सीओ भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सुल्तान ने पहली पत्नी के परिवार के चार सदस्यों पर हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में एएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सुल्तान ने पहली पत्नी के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
साहिबा के ससुर हाजी अहसान ने बताया कि बेटे सुल्तान का पहली पत्नी से करीब चार माह से विवाद चल रहा है। पुलिस में भी पहली पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट भी हुई थी। कहा कि इसी रंजिश में साहिबा की हत्या की गई है।
0 Comments