गोरखपुर। प्रेम जाल में फंसी एक युवती दिल्ली से अपने मां-बाप को छोड़कर 23 दिसंबर को फरार हो गई। 25 दिसंबर को आधी रात को महराजगंज निवासी अपने प्रेमी से मिलने बस स्टेशन पर उतरी, लेकिन नया मोड़ तब आया जब प्रेमी मुकर गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद परेशान हुई युवती महराजगंज बस स्टेशन पर ही रोने लगी। रात में बस स्टेशन पर अकेले उसको रोता हुआ देख पुलिस ने जब उसे पूछताछ शुरू की तो कहानी खुलकर सामने आ गई। पहले लड़की ने कुछ बताने से इनकार किया लेकिन बाद में अपनी कहानी बताते हुए फूट-फूट कर रो पड़ी। पीड़िता का कहना रहा कि जिसके लिए घर बार छोड़कर यहां आई उसने ही अपना मोबाइल बंद कर लिया है। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और कुशीनगर जिला निवासी उसके मामा को बुलाकर उसे सुपर्द कर दिया।
0 Comments