पीलीभीत। बरेली से आई एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को अमरिया थाना में तैनात एक दारोगा को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दारोगा को यहां जिला मुख्यालय पर सुनगढ़ी थाना में लाया गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। दारोगा के खिलाफ अभियोग दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपी का नाम निकालने के नाम पर दारोगा ने रिश्वत मांगी थी। इधर, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अमरिया थाने में विगत माह एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कराया था। इस मुकदमे की विवेचना दारोगा महेंद्र सिंह कर रहे हैं। आरोप है कि दारोगा ने मुकदमे के नामजद आरोपी का नाम निकालने के लिए बीस हजार रुपये की मांग की थी। दारोगा और आरोपी के बीच कई दिन से रिश्वत को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन दारोगा ने रुपये कम लेने से इनकार कर दिया। इस बीच आरोपी ने पूरे मामले से बरेली स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली के कार्यालय में शिकायत की। इसके बाद विजिलेंस टीम ने दारोगा को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने की योजना तैयार की। योजना के मुताबिक, सोमवार दोपहर आरोपी से दारोगा को फोन करवाकर कहा गया कि रुपये का इंतजाम हो गया है। दारोगा ने आरोपी को रुपये लेकर अपने निजी आवास पर पहुंचने को कहा था। आरोपी के साथ विजिलेंस टीम दारोगा के निजी आवास के आसपास खड़ी हो गई। अमरिया निवासी पप्पू मलिक के मकान में दारोगा महेंद्र सिंह किराए के कमरे पर रहता है। आरोपी बीस हजार रुपये लेकर दारोगा के कमरे पर पहुंचा। जैसे ही दारोगा ने रिश्वत के बीस हजार रुपये अपने हाथ में लिए। तभी विजिलेंस टीम ने दारोगा को रंगेहाथ दबोच लिया। आनन-फानन में विजिलेंस टीम दारोगा को लेकर अमरिया थाना की बजाय जिला मुख्यालय स्थित सुनगढ़ी थाना पहुंची। मामले की बाबत दारोगा से विजिलेंस टीम ने गहन पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ अभियोग दर्ज कराने की लिखापढ़ी की जा रही है। सुनगढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि विजिलेंस टीम की ओर से तहरीर तैयार की जा रही है। इस संबंध में एसपी अतुल शर्मा का कहना है कि अमरिया थाना में तैनात दारोगा महेंद्र सिंह को दुष्कर्म मामले की विवेचना से आरोपी का नाम हटाने के नाम पर बीस हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। सुनगढ़ी थाना में दारोगा के खिलाफ अभियोग दर्ज किया जा रहा है। साथ ही दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच करने का भी आदेश जारी किया गया है।
0 Comments