लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर स्थित एफिल क्लब में प्रमुख लेखक सौरभ सिंह की कृति पुस्तक '7 Leaps to Freedom' का विमोजन किया गया। यह पुस्तक ऐसे नए मानकों को स्थापित करती है जो स्टार्टअप्स और वायपार जगत की सफलता की दिशा में है। यह उत्कृष्ट पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गई है और यह नये उद्यमियों और अनुभवी व्यवसायियों के लिए एक गेम-चेंजर होने का दावा करती है। पुस्तक में सौरभ ने अपने डेढ़ दशक के वैश्विक व्यापार जगत की समझ को मजबूती से उकेरा है। साथ में स्टार्टअप्स को आधुनिक व्यावसायिक संसार की जटिलताओं को सुलझाने के लिए एक समग्र और रोमांचक मार्ग निरूपण प्रदान किया है। पुस्तक सात रणनीतिक कदमों पर विचार करती है जिन्हें नये उद्यमी व्यापार जगत में कदम रखने से पहले आत्मसात् करके व्यावसायिक सफलता की नयी इबारत लिख सकते हैं।
लेखक के प्रेरक लेखन शैली, वास्तविक दुनिया के उदाहरणों और व्यवहारिक व्यावसायिक सलाह '7 Leaps to Freedom' को एक आशीर्वादित पुस्तक बनाती है जो नए स्टार्टअप और अनुभवी उद्यमियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। सौरभ का यह अनूठा दृष्टिकोण समस्त व्यापार सफलता में एक नए परिचय को प्रदान करता है। केंद्रीय राज्य मंत्री जन. वी के सिंह (रीटा.), और वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह और अन्य कई बुद्धजीवी जन इस पुस्तक को आधुनिक व्यावसायिक जगत के लिये एक अमूल्य पुस्तक बता चुके हैं।
इस संबंध में सौरभ सिंह का कहना है कि यह पुस्तक उन उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लिखी गई है जो बाधाओं को पार करके अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। ये सात कदम सिर्फ कदम नहीं हैं। ये उद्यमियों को वास्तविक स्वतंत्रता की दिशा में अग्रसर कर सकते हैं। यह पुस्तक अमेज़ोन डिजिटल प्लेटफार्म (amazon.in)) से ख़रीदी जा सकती है। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश, अशोक चौधरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह, डॉ विनय दास, अरुण सिंह, मृतुन्जय मिश्रा, महेन्द्र कुमार तिवारी, दयानन्द पांडेय, डॉ. अनिल मिश्र, डॉ. सत्या सिंह, इंजी. कैलाश जैन, अनिल उपाध्याय सहित अन्य लोग शामिल रहे।
0 Comments