आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस ने हलाल के नाम पर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बिलरियागंज क्षेत्र की पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके देवर शहनवाज द्वारा छेड़खानी की गयी, मना करने पर उसके ससुर इद्रीश व पति सनव्वर द्वारा गाली गलौज दिया गया। विरोध करने पर पति सनव्वर ससुर इद्रीश, देवर अरबाज व जेठ इस्तेयाक ने मिलकर पिटाई कर दिया। इसके बाद पति सनव्वर ने गैरकानूनी तरीके से तलाक दिया गया। और फिर हलाला के नाम पर पति के बहनोई जाफर पुत्र गामा निवासी जगीपुर थाना जगीपुर ने उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। रविवार को थानाध्यक्ष बसंत लाल आरोपी जाफर पुत्र शमशाद उर्फ गामा निवासी वार्ड नं0 05 जंगीपुर थाना जंगीपुर को छिंही नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबिल दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबिल दीपक कुमार अजीत कुमार, ललिता सिंह शामिल रहे।
0 Comments