अंबेडकरनगर: नवादा से लेकर सेमरा तक जय जय संतोष!

एक बार फिर वैश्य स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से दिखाई ताकत...






Mj Vivek/ अंबेडकर नगर। जिले के भियाव ब्लॉक के ग्राम रफीगंज के संतोष गुप्ता ने एक बार फिर वैश्य स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई। दरअसल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर नेवादा के बंदीपुर रोड स्थित शिप्रा मैरिज हॉल से करीब 12 बजे जब वैश्य स्वाभिमान यात्रा सैकड़ो गाड़ियों के हुजूम के साथ निकला तो चारों तरफ वैश्य एकता जिंदाबाद, जय व्यापारी, जय व्यापार व भामाशाह के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। हालांकि कार्यक्रम के पूर्व तेज बारिश और यात्रा के दौरान रिमझिम फुहारो ने भी कार्यकर्ताओं के जोश को कम होने नहीं दिया। इस यात्रा को बांदीपुर, मुंडेरा, आदिलपुर, बढ़या, जलालपुर से मधुराडिला होते हुए कटरा रोड सेमरा पहुंचने में करीब 5 घंटे लग गए। जबकि दूरी मात्र 15 किलोमीटर की है। क्योंकि वैश्य समाज के लोगों ने हर चौराहे पर इस यात्रा का भव्य स्वागत किया और कार्यकर्ताओं के ऊपर फूलों की वर्षा की। लब्बोलुआब यह है कि पूरा क्षेत्र जय जय संतोष के नारों से मग्न हो गया। इस दौरान वैश्य स्वाभिमान यात्रा के संयोजक संतोष गुप्ता ने कहा कि आज वैश्य समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी होने के बावजूद भी वैश्य समाज के तमाम ऐसे मूलभूत समस्याएं हैं जिनका निदान आज तक नहीं हो सका हैं।

किछौछा के नगर अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति है समय-समय पर देश के लिए अपने बलिदान दिया है। कोरोना कल में जब देश संकट में थी वैश्य समाज ने आगे आकर मदद किया। मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वैश्य समाज को मान सम्मान तथा सुरक्षा का भरोसा देकर सत्ता में आई थी और आज वैसे समाज को मान सम्मान तथा सुरक्षा देने का काम कर रही है। अतरौलिया के नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने कहा कि वैसे समाज को संगठित होकर राजनीति में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहिए। राजनीति में वैश्य समाज की उपस्थिति ना होना भी वैसे समाज के लिए पिछड़पन का कारण है। इस मौके पर मुख्य रूप से नमन गुप्ता, आकाश गुप्ता, दीपक जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, मनीष कुमार सोनी, अनिल चौरसिया सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments