आजमगढ़: कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन का नकेल... अब लड़कियों के लिए जारी की ये गाइडलाइन!



आजमगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि समस्त कोचिंग संचालक उच्च शिक्षा जनपद आजमगढ़ शिक्षा निदेशक(उ0शि0) डिग्री विकास अनुभाग उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा जनपद में संचालित समस्त उच्च शिक्षा कोचिंग संस्थानों में छात्राओं हेतु पृथक से शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने एवं ऐसे कोचिंग संस्थानों में जहॉ छात्राएं अध्ययनरत है, वह कोचिंग संस्थान रात्रि 8.00 बजे तक ही संचालित किये जाने का निर्देश प्रदान किया गया है, यदि कोई कोचिंग रात्रि 8.00 बजे के उपरान्त संचालित पायी जाती है तो उनके विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है।

उक्त के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त कोचिंग संचालकों को निर्देशित किया है कि शिक्षा निदेशक (उ0शि0) डिग्री विकास अनुभाग उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें, यदि कोई उच्च शिक्षा कोचिंग संस्थान जहॉ छात्राएं अध्ययनरत है, रात्रि 8.00 बजे के उपरान्त संचालित पायी जाती है तो उसके विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments