आजमगढ़। मुरादाबाद में 14 से 17 सितंबर तक आयोजित योनेक्स सनराइज स्टेट सब जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले की सौम्या सिंह ने नोएडा की अग्रिमा सिंह के साथ खेलते हुए बालिका युगल के फाइनल में आरल द्विवेदी कानपुर एवं आरसी अब्बास आगरा की जोड़ी को 21-13 , 21- 14 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।इसके पूर्व सेमीफाइनल मैं आगरा की ही संघमित्रा गौतम एवं कनिष्का सुगरवाल की जोड़ी को 21-16, 21 16 से तथा क्वार्टर फाइनल में मेरठ की गर्विता त्रिपाठी एवं मान्या सिंह की जोड़ी को 30- 11 से परास्त करते हुए अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कीl
सौम्या सिंह निजामाबाद क्षेत्र के उदय भान सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल अनंतपुर मैं कक्षा 8 की छात्रा हैं सौम्या की उपलब्धि पर सौम्या के मार्गदर्शक अजेंद्र राय जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डीपी राय सचिव डॉक्टर पीयूष सिंह रमाकांत वर्मा राजेंद्र प्रसाद यादव विजय सिंह मनीष अग्रवाल नीरज अग्रवाल पुनीत राय अजय प्रजापति सुनील दत्त विश्वकर्मा राघवेंद्र सिंह प्रवीण सिंह सौरभ राय सत्येंद्र उपाध्याय पवन पांडे डॉक्टर खालिद डॉ अमित सिंह राष्ट्र धर्म सिंह आदि ने बधाई दी।
0 Comments