सबसे अहम होगा शिवपाल यादव का रोल
यह माना जा रहा है कि आगामी 7, 8 और 9 तारीख को तीनों ही बड़े नेता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में कानपुर की सड़कों पर रैली और रोड शो करते हुए दिखाई पड़ेंगे। जानकार मान रहे हैं कि इससे समाजवादी पार्टी सियासी हवा को अपनी तरफ मोड़ने का पूरा पूरा प्रयास कर रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई का कहना है कि कानपुर में समाजवादी पार्टी दमदार तरीके से चुनाव लड़ रही है। सपा को उम्मीद है कि यहां महापौर के चुनाव को जीता जा सकता है। ऐसे में सपा के चुनावी कार्यक्रम का अंत बड़े नेताओं से होगा।
अमिताभ वाजपेई के मुताबिक चार-पांच दिन का चुनाव प्रचार बचा हैं। ऐसे में 7, 8 और 9 तारीख में सभी बड़े नेता कानपुर का दौरा करेंगे। अमिताभ की मानें तो शिवपाल सिंह यादव पार्टी के बड़े नेता हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। कार्यकर्ताओं से उनका बड़ा गहरा जुड़ाव है और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा भी उनसे बहुत मिलती है. ऐसे में दुगनी शक्ति के साथ कार्यकर्ता चुनाव में लग जाता है। अब देखना दिलचस्प होगी कि सपा की रणनीति कितनी कामयाब होती है।
0 Comments