प्रयागराज में बीजेपी विधायक पर फर्जी वोट का आरोप
करीब दस मिनट तक पुलिस और नेता के बीच वाद-विवाद चलता रहा। बाद में मौके पर मौजूद मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी और वोट देने आए लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। वहीं भाजपा पार्टी के नेता और पुलिस के बीच हुई नोंक झोंक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें पार्षद प्रत्याशी एक राज्य मंत्री का नाम लेकर पुलिस को अपने अरदब में ले रहे हैं।
प्रयागराज उत्तरी से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी पर लगा फर्जी वोट दिलवाने का आरोप। इसको लेकर काफी हंगामा किया गया। आरोप है कि विधायक ने फर्जी वोट डलवाया और विरोध करने पर निर्दल प्रत्याशी को धमकी भी दी। इसकी जानकारी होने पर भीड़ जुटने लगी। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। उधर, यादगार हुसैनी कालेज में फर्जी वोटिंग को लेकर थोड़ी देर तक हंगामा हुआ।
एक प्रत्याशी के पक्ष में हिस्ट्रीशीटर द्वारा धमका कर वोट डलवाने का लोगों ने आरोप लगाया। अल्लापुर के सरदार पटेल स्कूल में हो रही फर्जी वोटिंग को लेकर भी हंगामा हुआ। मौके पर आई पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सत्यप्रकाश का आरोप है कि उसके बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही है इसका विरोध करने पर पुलिस उनके भतीजे को ही पकड़ ले गई।
0 Comments