सीओडी परीक्षा में कॉलर में लगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल...

कोच बताता आंसर... और ऐसे धराएं!


आगरा।
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को आयोजित सीओडी परीक्षा में नकलची पकड़ा गया है। यह शर्ट की कॉलर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर परीक्षा देने आया था। लखनऊ मिलेट्री इंटेलीजेंस की टीम ने इससे पहले ही जांच के दौरान अभ्यर्थी और उसके कोच को दबोच लिया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। सीओडी में रविवार को ट्रेडमैन और फायरमैन की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 1700 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसी बीच जांच के दौरान मिलेट्री इंटेलीजेंस की टीम ने एक परीक्षार्थी को पकड़ा। जांच की गई तो उसकी शर्ट के कॉलर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी मिली।

पकड़े गए अभ्यर्थी ने अपना नाम नवीन बताया। वह हरियाणा के जींद का रहने वाला है। पूछताछ में उसने नकल कराने वाले कोच का नाम भी बताया। जो उसे होटल में बैठकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकल कराता। टीम ने उसे नकल कराने वाले उसके कोच को भी दबोच लिया। उसने अपना नाम जोगेंद्र बताया। वह भी हरियाणा का रहने वाला है।

पूछताछ में उसमे बताया कि परीक्षा सेंटर के पास के एक होटल में उसने कमरा ले रखा है। परीक्षार्थी धीरे से बोलकर उसे प्रश्न बता देता। इसके बाद वह उसे प्रश्नों के उत्तर बताता। दोनों का यही प्लान था। टीम ने अभ्यर्थी की मदद से उसे बुलाया। उस समय वह ताजमहल के पास था। वह पहुंचा तो टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments