एसटीएफ के हत्थे चढ़े उमेश पाल हत्याकांड के चार शूटर...अतीक का बेटा असद फिर हुआ फरार


आगरा। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद अहमद एक बार फिर पुलिस के हाथों से बच निकला है। दरअसल, पुलिस ने आगरा के फतेहपुर सीकरी इलाके से 4 बदमाश दबोचे हैं, जिसमें असद पुलिस के शिकंजे से बच कर भाग निकला। बता दें कि पुलिस की कई सारी टीमें और एसटीएफ लगातार बदमाशों को मिट्टी में मिलाने में जुटी हुई है। इसी के चलते एसटीएफ की टीम ने 4 शूटरों को आगरा से अपनी हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस लगातार असद की तलाशी में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि चारों शूटरो इस हत्याकांड की वारदात में शामिल थे और लखनऊ एसटीएफ इन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद का बेटा असद अहमद पुलिसिया शिकंजे में आते-आते रह गया। ऐसे में एजेंसियां असद अहमद की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। दरअसल, एसटीएफ लखनऊ की टीम को जानकारी मिली थी कि अतीत के गुर्गे आगरा के फतेहपुर सीकरी इलाके से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ रहे हैं और इसी इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने अपना पूरा जाल कोरई टोल पर बिछाया। 

कोरई टोल पर 4 बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी से 9 असलहें भी बरामद हुए हैं। बता दें कि कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के गुर्गों ने एक मामले में अहम गवाह उमेश पाल सिंह और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की अंधाधुंध फायरिंग और बमबाजी के बाद हत्या कर दी थी जिसके सिलसिले में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं शासन की तरफ से फरार बदमाशों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित कर दिया गया था।

Post a Comment

0 Comments