प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के करीबी और शूटर अब्दुल कवि पर प्रयागराज रेंज के आईजी चन्द्र प्रकाश ने इनामी राशि बढ़ा दी है। अब्दुल कवि पर पहले इनामी राशि 25 हजार रुपये रखी गई थी जिसे दोगुना कर दिया गया है। इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। सीबीआई और यूपी पुलिस दोनों ही अब्दुल कवि को तलाश कर रही है।
विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में नाम सामने आने के बाद अब्दुल कवि को ढूंढा जा रहा है। 18 साल से फरार चल रहे अब्दुल कवि पर पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अब्दुल कवि पर हत्या के दो, एक हत्या के प्रयास और विस्फोटक अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। कौशांबी के पश्चिम शरीरा का रहने वाला है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद 3 मार्च को अब्दुल कवि के कौशांबी स्थित मकान पर बुलडोजर चला था।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अब्दुल कवि के घर से हथियार मिले थे। जिसके बाद अब्दुल कवि के परिवार के 11 लोगों के खिलाफ कौशांबी के सराय अकिल थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब्दुल कवि, अतीक अहमद गैंग का शार्प शूटर है। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की भी हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया था जबकि बाकी आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस हत्याकांड के बाद सीबीआई की टीम भगोड़े अब्दुल कवि के घर भी पहुंची थी। इसके अलावा अतीक के दो बेटों को भी बाल संरक्षण गृह में रखा गया है जो मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है।
0 Comments