फरारी में भी कर ली तीसरी शादी
उस वक्त बताया गया था कि अवैध संबंधों व पैसे की लालच में हत्या कराई गई थी। हालांकि नोएडा पुलिस ने आरोपी पूजा को गिरफ्तार कर लिया तो इस घटना से जुड़ी बातें सामने आ गई। दरअसल दिल्ली बदरपुर की रहने वाली पूजा कुमारी ने वर्ष 2010 में ऋषिपाल शर्मा से शादी की थी। दोनों की दूसरी शादी थी। पूजा दिल्ली के अपोलो अस्पताल में काम करती थी। वहां पर अपनी पत्नी का इलाज कराने आए अकील की पूजा की दोस्ती हो गई थी और दोनों के बीच संबंध बन गए।
इसी दौरान पूजा ने अपने प्रेमी अकील के साथ पति ऋषिपाल को रास्ते से हटाकर उसकी संपत्ति पर कब्जा करने की योजना बनाई। इसमें पूजा ने अपने पहले पति से बेटा विशाल को भी शामिल किया गया। इसके बाद पूजा ने 50 हजार रुपये देकर पति ऋषिपाल शर्मा की हत्या मेहंदी हसन नाम के शूटर से कराई। इस घटना के बाद पुलिस ने अकील व विशाल को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पूजा फरार चल रही थी। अब पूजा की गिरफ्तारी के बाद शूटर मेहंदी हसन की तलाश की जा रही है।
पति की हत्या कराने के बाद वह दिल्ली से भागकर फरीदाबाद चली गई। वहां अपना नाम बदलकर पूनम रख लिया और फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया। इसके बाद फरीदाबाद में एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति से शादी कर ली। जिससे पूजा ने शादी की उसका फरीदाबाद में 40 लाख का एक प्लॉट है। पूजा प्लॉट को बेचने के फिराक में थी। तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
पूजा ने पूछताछ में बताया कि वह अब अकील के साथ रहना चाहती थी और इसी लिए उसने ऋषिपाल की हत्या कराई और फरीदाबाद में प्लॉट के चक्कर में शादी की। इसके बाद वह ऋषिपाल की संपत्ति व फरीदाबाद के प्लॉट को बेचकर अकील के साथ शादी करने की योजना बना रही थी। अकील और विशाल इस समय जेल में हैं। अकील के जेल से छूटने के बाद वह शादी की तैयारी में थी।
0 Comments