यूपी में सर्दी का सितम, कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी...जानें कौन जिला रहा सबसे ठंडा


लखनऊ। प्रदेश में ठंड का सितम अब तेज हो गया है. एक तरफ प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया गया है तो दूसरी तरफ पारे ने दहाई से नीचे का गोता लगाना शुरू कर दिया है.

सोमवार को जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक, फैजाबाद सबसे ठंडा रहा. न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज हुआ जबकि गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़ और बस्ती को छोड़कर ज्यादातर शहरों में पारा 10 से नीचे रहा.

चुर्क (6.8), मेरठ (7), कानपुर नगर और फुर्सतगंज (7.6), मुजफ्फरनगर (7.8) में भी न्यूनतम पारा 8 डिग्री से नीचे बना रहा. वहीं अधिकतम तापमान भी गिरना शुरू हो गया है. अलीगढ़ में यह 20 से कम होकर 19.8 डिग्री दर्ज हुआ. अन्य जगहों 21 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ है. बांदा में पारा 28.4 डिग्री रहा.

Post a Comment

0 Comments