दरअसल, युवती की शादी तय होने से नाराज युवक ने वारदात को अंजाम दिया. कोडरा निवासी दीपमाला (21) पंचायत सहायक के पद पर तैनात थीं. शुक्रवार की दोपहर वह भाभी के साथ छत पर बैठी थी. गांव का उमेश घर में घुस आया और छत पर पहुंच गया. उसने तमंचा निकालकर दीपमाला के सिर में गोली मार दी. दीपमाला की मौके पर ही मौत हो गई. फायर की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी छत पर पहुंचे. इस पर उमेश छत के पीछे से कूदकर भाग गया. इसके बाद में पुलिस ने उमेश को गांव में ही दबोच लिया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया.
युवती की मां की ओर से उमेश और उसके पिता रामशंकर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. तहरीर में प्रेम प्रसंग का जिक्र नहीं है. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश दीक्षित मौके पर जांच की. एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि पूछताछ में युवक ने प्रेम प्रसंग की बात कुबूली है. उसका कहना है कि दीपमाला की शादी कहीं और तय होने पर उसने वारदात को अंजाम दिया. सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments