कांशीराम आवास जांच के मामले में SDM गिरफ्तार...

हाईकोर्ट के आदेश पर चंदौली पुलिस ने की कार्रवाई


अंबेडकरनगर। भीटी तहसील में तैनात एसडीएम सुनील कुमार को सोमवार देर रात चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार लिया गया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने एसडीएम के गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था। सू़त्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 2013 में कांशीराम आवास की एक जांच के मामले में सही तरीके से जांच न करने का एसडीएम सुनील कुमार को दोषी पाया गया। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई।

विगत दिनों हाईकोर्ट ने कांशीराम आवास के मामले की सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। इसी आदेश के अनुपालन में सोमवार की देर शाम चंदौली पुलिस अंबेडकरनगर पहुंची। इसके बाद भीटी पुलिस टीम को साथ लेकर एसडीएम के सरकारी आवास पहुंची। 

वहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तारी का आदेश दिखाया। काफी देर तक एसडीएम और पुलिसकर्मियों के बीच गिरफ्तारी को लेकर बात-चीत हुई। इसके बाद पुलिस ने एसडीएम भीटी को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments