आजमगढ़ः दीवानी बार अभिभाषक संघ का मतदान शुरू, अब तक 10 प्रतिशत मतदान...



पंकज सिंह
आजमगढ़। दीवानी बार अभिभाषक संघ का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सिविल कोर्ट परिसर में शुरू हो गई। अभी तक दस प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। युवा मतदाता मध्यम हवाओं संग ठंड में काफी उत्साहित नजर आए।


चुनाव अधिकारी अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद के 5 उम्मीदवार और मंत्री के लिए 9 दावेदार समेत 22 पदों के कुल 41 प्रत्याशी मैदान में है। मतदान आज 9 बजे से शुरू हो गया है जो शाम चार बजे तक चलेगा। उसके बाद मतों की गिनती शुरू होगी। देर शाम परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 50 बूथ बनाया गया है। 5 टेबल से अधिवक्ताओं को पांच-पांच सेट के मतपत्र दिया जा रहा है। बिना सीओपी पहचान पत्र के वोट डालने का अधिकार नहीं है।

Post a Comment

0 Comments