आजमगढ़। जनपद में एक बार फिर बदमाश संग पुलिस की मुठभेड़ हुई। उस दौरान एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगी जबकि अन्य भागने में सफल रहा। घायल शातिर बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस व बोलेरो बरामद किया गया है। घटना देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर भट्टे के समीप की बताई गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि कुछ बदमाश बोलेरो से वाराणसी की तरफ जाने वाले हैं। जहां वह गंभीरपुर की तरफ से आ रहे हैं। पुलिस ने लालगंज के आसपास दो टीमें लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया। तभी गंभीरपुर की तरफ से आ रही बोलेरो को जब रोका गया तो वह भागने लगी और फिर मसीरपुर भट्टे के पास गड्ढे में फस गई। इसी दौरान बोलेरो पर सवार हारून नाम का शातिर बदमाश पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में उसके बायें पैर में गोली लगी है।
बताया कि जिस बोलेरो पर सवार थे वह चोरी की है जो 12 दिसंबर को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर से उड़ाई गई थी। गोली लगने के बाद घायल हारून को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजा, जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया कि इस पर आजमगढ़ जौनपुर पर कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं और उनके गैंग के अन्य सदस्यों की खोजबीन जारी है, शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
0 Comments