कन्नौज। आगामी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी समीकरणों को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन करेगी. कन्नौज पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पश्चिमी बाईपास पर कार्यक्रम के दौरान कहा कि पार्टी पूरी ताकत से निकाय चुनाव लड़ेगी और बड़ी जीत हासिल करेगी। कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का प्यार उनकी ताकत है. मौसम खराब होने के बावजूद लोगों की भावनाओं को देखते हुए वह यहां पहुंचे हैं. जब उनसे निकाय चुनाव को लेकर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. जहां समीकरण जिस समाज के लिए उपयुक्त होगा वहां उस समाज से जुड़े प्रत्याशी को चेहरा बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सपा पूरी दमदारी से निकाय चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. संकिसा जाते समय बाईपास चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तो सभी से उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी संगठन मजबूती से आगे बढ़ रहा है. इस दौरान सभासद हरि शरण शाक्य, सुधीर सविता, जितेंद्र शाक्य समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. मुलायम सिंह के स्वास्थ्य पर कहा कि वह उन्हें देखने मेदांता गए थे. जिस तरह से लोग दुआएं कर रहे हैं, उससे निश्चित तौर पर नेताजी स्वस्थ हो जाएंगे.
0 Comments