आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र एलवल मोहल्ले में अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मौके पर जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल मुहल्ले निवासी 19 वर्षीय दीपांशु चौधरी पुत्र विजय चौधरी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक को गोली लगने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।
0 Comments