आजमगढ़ः ससुराल में नमाज पढ़ने के लिए निकले युवक की दो दिन बाद पोखरी में उतराई लाश...


आजमगढ़।
सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरागहनी गांव के पूरब झलिया पोखरे में रविवार की सुबह लापता युवक की लाश उतराई मिलने पर सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाई. गांव के लोगों ने युवक के शव की पहचान किए. घर वालों के मुताबिक वह दो दिन पूर्व घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था. पुलिस लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी. मामले की जांच की जा रही है.

मृत युवक फहीम (28) पुत्र अली रजा जिला मुख्यालय स्थित कांशी राम आवास कालोनी का रहने वाला था. सरायमीर थाना क्षेत्र के बरईपुर खासडीह गांव निवासी मुनव्वर उर्फ मल्लन के घर उसकी ससुराल थी. मल्लन की भांजी के साथ फहीम की शादी हुई थी. वह शुक्रवार को अपनी ससुराल गया था. शनिवार की भोर में फहीम नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जाने के लिए घर से निकला. इसके बाद घर वापस नहीं लौटा. फहीम के वापस न लौटने पर परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे, लेकिन कोई पता नहीं चला.

लोग उसे तलाश ही रहे थे कि रविवार की सुबह फहीम की लाश उसके ससुराल से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित कौरा गहनी गांव में स्थित झलिया पोखरे में उतराई हुई मिली. वह एक बेटा और एक बेटी का पिता था. घटना की सूचना मिलने पर सरायमीर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी. प्रभारी निरीक्षक सरायमीर विवेक पांडेय ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी गई है. मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments