आजमगढ़ में बढ़ा डेंगू का प्रकोपः एक दिन में 85 से अधिक नए मरीज मिले...



आजमगढ़। जिले में एक दिन 85 से ज्यादा नए संदिग्ध बुखार रोगी सामने आए. चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि के बाद से ही कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं नए मरीजों की संख्या में तेज उछाल देखने को मिला. मुबारकपुर के कस्बा के आधा दर्जन मुहल्ले में फैला संदिग्ध बुखार नियंत्रित होने का जैसे नाम नहीं ले रहा है.

शनिवार को 85 से ज्यादा नए संदिग्ध बुखार रोगी सामने आए. चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि के बाद से ही कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं नए मरीजों की संख्या में शनिवार को तेज उछाल देखने को मिला. सरकारी अस्पताल पर 35 तो प्राइवेट में 50 से अधिक नए मरीज इलाज के लिए पहुंचे.

मुबारकपुर के हैदराबाद व पूरासोफी मुहल्ले से संदिग्ध बुखार की शुरूआत हुई है. वर्तमान में कस्बे का आधा दर्जन मुहल्ला संदिग्ध बुखार (डेंगू) से ग्रसित है. बुखार से लोग तप रहे है और स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा नियंत्रण की सारी कवायद फेल होती ही नजर आ रही है.

वहीं 50 से अधिक नए मरीज शनिवार को प्राइवेट अस्पतालों पर अपना इलाज कराने के लिए आए. संदिग्ध बुखार को लेकर कस्बे में हर ओर हड़कंप देखने को मिल रहा है. घर-घर बुखार रोगी होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Post a Comment

0 Comments