आजमगढ़ः प्रापर्टी डीलर की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार

अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास करने पर हुई थी हत्या


पंकज सिंह

आजमगढ़। अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास करने पर प्रापर्टी डीलर की हत्या हुई थी. हत्या के बाद शव को सुल्तानपुर में साथियों ने नदी में फेंक दिया. करीब एक माह पूर्व हुई घटना के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार गांव निवासी आदिल उर्फ शहबाज प्रापर्टी डीलर का काम करता था. 19 सितंबर को वह गायब हो गया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज का तलाश कर रही थी. 20 सितंबर को उसकी कार जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र में लावारिस मिली थी. कार की पिछली सीट आधी जली थी।

घटना का खुलासा करते हुए कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि गुमशुदगी के आधार पर मोबाइल नम्बर का सीडीआर निकालकर सर्विलांस टीम की मदद से सीडीआर का अवलोकन कर लोकेशन के आधार पर जांच की गई. थाना क्षेत्र के आने जाने के विभिन्न सम्भावित रास्तों के लगभग 45 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया. इसके बाद आरोपियों का सुराग लगा. कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को मुड़ियार रोड क्रासिंग डगरा फूलपुर देहात के पास गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. घटना का खुलासा करते हुए कोतवाल ने बताया कि 19 सितंबर को कार से आदिल अपने तीन साथियों को लेकर एक प्लाट पर पहुंचा.

रास्ते में आदिल ने शराब के लिए साथियों को पैसा दिया. प्लाट पर पहुंचने पर सभी ने शराब का सेवन किया. इसके बाद एक युवक से आदिल ने अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया. युवक ने लोहे के हैंडिल से सिर पर मार दिया जिससे आदिल की मौत हो गई. इसके बाद अन्य दो दोस्त के साथ आदिल की कार से उसके शव को लेकर इमिलिया घाट भरौठी कला सुल्तानपुर पहुंचे और शव को गोमती नदी में फेंकर वापस आए. कार को जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र में छोड़ दिया था.

Post a Comment

0 Comments