सरायमीर/आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र में जीजा ने साली संग छेड़खानी तो ससुर उसके खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की। इस सूचना पर पुलिस ने मनचले दामाद को पकड़ कर थाने लाकर मामले की जांच कर रही है।
दरसअल, ग्राम खासडीह के रहने वाले इसरार अहमद पुत्र उस्मांन का आरोप है कि मेरी बड़ी बेटी का विवाह तीन वर्ष पूर्व जाहिद पुत्र इरशाद ग्राम खुदादादपुर थाना निज़ामाबाद आजमगढ़ के साथ किया था शादी के बाद से वह अपनी पत्नी को साथ लेकर नोनारी बाजार थाना सरायमीर में भाड़े के मकान में रहने लगा और सऊदी चला गया। मेरी बेटी अकेले होने की वजह से अपने छोटी बहन को अपने लेकर गई।
5 जुलाई को जाहिद सऊदी से घर आया। मैं अपने छोटी लड़की को लाने के लिए नोनारी बाज़ार गया तो जाहिद ने कहा कि कुछ दिन रहने दें इसी बीच 6 अक्टूबर को जाहिद ने मेरी छोटी लड़की को दवा दिलाने के बहाने आजमगढ़ ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ किया। वह घर आकर अपनी बहन से आप बीती बताई उसकी बहन छेड़छाड़ के बारे में अपने पति से पूछा तो उसका पति ने धमकी दी कि तुमको भी छोड़ दूंगा।
सरायमीर पुलिस से दामाद के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष सरायमीर विवेक पाण्डेय से बात की गयी तो सिरे से इनकार कर दिया। और कहा कि मामला पति-पत्नी का है। ऐसे मे यह मामला गम्भीर और जांच का है।
0 Comments