आजमगढ़:गृह मंत्रालय का PRO बन वसूली करने वाले को पुलिस ने दबोचा...

कई जिलों के अधिकारियों से फ़ोन पर पैसे की डिमांड


आजमगढ़।
शहर कोतवाली पुलिस ने कई जिलों के उच्च अधिकारी को गृह मंत्रालय के अधिकारी का पीआरओ बन कर वसूली करने वाले बदमाश गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कई फर्जी आईडी व मोबाइल फ़ोन बरामद किया।

दरअसल सब इंस्पेक्टर मधुसूदन चौरसिया चौकी प्रभारी रोडवेज व सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी बदरका मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि रोडवेज परिसर गेट के पास एक व्यक्ति खड़ा है जो अपने पास फर्जी प्रेस व अधिकारियों के नाम के परिचय पत्र रखा है और अपने मोबाइल से जनता व विभिन्न जनपदों के उच्च अधिकारियों के पास फोन करके उनको रौब में लेकर मनचाहा काम व पैसे की मांग करता है।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया गया तो अपना नाम आलोक कुमार द्विवेदी पुत्र स्व. बृजेश द्विवेदी निवासी परवईपुर थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ बताया। तलाशी से दो फर्जी परिचय पत्र व एक मोबाईल बरामद जिससे फोन कर काम कराने हेतु रौब जमाता था।

Post a Comment

0 Comments