शुक्रवार की रात गांव के सूर्य लाल यादव का पुत्र शिव कुमार लघुशंका के लिए उठा और कमरे से बाहर निकला घर के आंगन में बनी कुएं में जा गिरा। आवाज सुनकर पत्नी संगीता बाहर आए पति को कुएं में गिरा देख चिल्लाने लगी। करीब 60 वर्ष ही पिता उसकी चीख सुनकर 60 वर्षीय पिता घर के अंदर आए और कुंए में देखा तो उनका बेटा डूब रहा है। उन्होंने बेटे को बचाने के लिए कुंए में छलांग लगा दी। पानी में तैरना दोनों नहीं जानते थे दोनों डूबने लगे।
एक गांव के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस की टीम गांव में मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी शिवाकांत पांडे एसआई पारसनाथ यादव व रुद्र प्रताप यादव ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दोनों को खैची से बाहर निकाला गया। दोनों घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चिकित्सकों ने सूर्य लाल यादव को मृत घोषित कर दिया पुत्र शिवकुमार बच गया उसका उपचार चल रहा है।
सूर्य लाल मनरेगा में मजदूर था उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं खेती के लिए भूमि ना होने से परिवार के सभी सदस्य मजदूरी से ही भरण-पोषण करते हैं सभी की शादी हो चुकी है। शोकाकुल परिवार को प्रधान प्रकाश शुक्ल व लेखपाल राम लोटस ढ़ाढ़स बधांने पहुंचे। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया थाना प्रभारी ने बताया कि घर के अंदर बना कुआं काफी पुराना हो गया है रात में शिव कुमार को दिखाई नहीं पड़ा जिससे वह उसने गिर गया।
0 Comments