मंत्र पढ़ कर महिला की आंखों में फेंका पानी और चली गई रोशनी-फिर ग्रामीणों ने...


बदायूं। जिले में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास को लेकर हुई घटना ने एक महिला के आंख की रोशनी छीन ली है. सरेराह हुई घटना से खलबली मची है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. दरअसल, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के खेड़ादास गांव में दो तांत्रिक पहुंचे थे. दोनों ने एक महिला को उसकी परेशानियों से निजात दिलाने का भरोसा दिया.

महिला को भरोसे में लेने के बाद तांत्रिक ने कोई मंत्र पढ़ने का नाटक किया और महिला की आंखों में पानी जैसा कोई पदार्थ फेंका. इससे अचानक महिला की हालत खराब हो गई. उसे दिखाई देना भी बंद हो गया. चीख पुकार मचने पर लोग जुटते इससे पहले ही दोनों तांत्रिक वहां से भाग खड़े हुए.

ग्रामीणों ने दोनों का पीछा करते हुए ओरछी चौराहे के पास दोनों को पकड़ लिया. वहां करीब एक घंटे तक हंगामा चला. इस दौरान पिकेट से पुलिसकर्मी भी गायब रहे. पुलिस के नहीं पहुंचे पर ग्रामीण दोनों को पकड़कर दोबारा गांव लेकर आए. इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. करीब तीन घंटे बाद गांव पहुंची पुलिस ने दोनों को कब्जे में लिया है.

Post a Comment

0 Comments