गैंगेस्टर विकास दुबे की लखनऊ की संपत्तियां भी होंगी कुर्क- कानपुर डीएम ने भेजा पत्र


कानपुर। कानपुर बिकरू कांड के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगेस्टर विकास दुबे की लखनऊ स्थित संपत्तियां कुर्क और सील करने के लिए डीएम विशाख जी ने वहां के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। जिला प्रशासन कानपुर और आसपास की गई संपत्तियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर चुका है गैंगस्टर विकास दुबे उसकी पत्नी ऋचा दुबे समेत अन्य रिश्तेदारों की संपत्तियां कानपुर नगर, कानपुर देहात, व लखनऊ में है।

कानपुर नगर व कानपुर देहात की संपत्तियां कुर्क होने के बाद सील भी की जा चुकी हैं। जबकि लखनऊ की संपत्तियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि लखनऊ को रिमाइंडर भेजा गया है इसमें पूर्व में हुए आदेश की प्रति भी भेजी गई जिसमें संपत्तियों का ब्यौरा है कानपुर की जिलाधिकारी रह चुकी नेहा शर्मा ने भी कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए लखनऊ के डीएम को पत्र भेजा था।

गौरतलब है कि कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर 2 जुलाई 2020 को गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गो को ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी घटना में तत्कालीन सीओ बिल्हौर समेत आठ पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे।

Post a Comment

0 Comments