आजमगढ़ः यातायात गणना पर टिकी आसुत मिर्जापुर माहुल बेलवाई मार्ग का निर्माण- PWD विभाग ने शुरू किया विशेष स्क्रीनिंग


धीरेन्द्र यादव

फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर निजामाबाद तहसील के मध्य मिर्जापुर, मुंडियार, फूलपुर होते हुए माहुल बेलवाई मार्ग के मरम्मत के लिए विशेष स्क्रीनिंग (यातायात गणना) लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। मालूम हो निजामाबाद बिलवाई मार्ग पिछले कई सालों से अत्यंत ही खस्ताहाल हालात में था जिसके लिए निजामाबाद से सेंटरवा, मिर्जापुर तक का रोड तो चौड़ीकरण होने से सही हो गया लेकिन मिर्जापुर से माहुल तक के लिए इस मार्ग से यात्रा करना बहुत ही कष्टदायक रहा है क्योंकि उक्त निजामाबाद बिलवाई मार्ग एम डी आर 158 ई पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।

समाजवादी पार्टी की सरकार में इस रोड के चौड़ीकारण के लिए विशेष योजना बनी थी लेकिन निजामाबाद विधायक आलमबदी द्वारा तकनीकी दृष्टि से अपनी बात सही से ना रखने के कारण निजामाबाद से मिर्जापुर व माहुल से पवई तक का रोड तो दुरुस्त था लेकिन इसके मध्य में संपूर्ण मार्ग अत्यंत जर्जर हालत में था। जिसके लिए योगी सरकार में कुछ संभावनाएं बन रही है।

इसके लिए आजमगढ़ लोक निर्माण विभाग के जेई के देख रेख में उक्त मार्ग से दिन रात गुजरने वाले भारी हल्के वा दो चक्का वाहनों की गणना की जा रही है इसके लिए बाकायदा 7 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक चौबीसों घंटे माहुल खोरासों तिराहा पर कैंप लगाकर वाहनों की गणना की जा रही है जिसके लिए पीडब्ल्यूडी दर्जनभर कर्मचारी लगे हुए हैं। वहां उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि वाहनों के गणना के आधार पर इस मार्ग पर पड़ने वाले प्रेशर व आवागमन की स्थिति को देखते हुए रोड के आवश्यकता के अनुसार ही निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments