पिता दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उसकी मौसी का लड़का राहुल उसके साथ पढ़ता है। राहुल, उसके पिता शिवशंकर व मौसी सरला उससे 95 हजार रुपये उधार ले चुके हैं। उसने मौसी से रुपये मांगे तो कहने लगे एक-दो दिन में मिल जाएंगे। 24 फरवरी को सुबह नौ बजे राहुल, उसके चाचा का लड़का राकेश व मौसी घर आई। कहा कि चलो कानपुर में एक व्यक्ति से रुपये मिलने है। इसी बहाने कानपुर भी घूम लेंगे। वह कानपुर चली गई। आरोपियों ने पहले से ही दो कमरे बुक कर रखे थे।
एक कमरे में राहुल व राकेश ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर चार दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। एक मंदिर में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती मांग में सिंदूर भरकर फोटो खींची और दुष्कर्म करने का वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। कहा कि रुपये मांगे तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। एसपी शुभम पटेल के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

0 Comments