आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया कि 69-आजमगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत आज नामांकन के चौथे दिन राम सिंह यादव ने निर्दलीय 01 सेट, आईएनसी से राम प्यारे यादव ने 01 सेट, आवामी पिछड़ा पार्टी से इस्माईल अंसारी ने 01 सेट, भारतीय जनता पार्टी से हरेन्द्र सिंह ने 01 सेट, शिवसेना से राजेश कुमार ने 01 सेट, जनता क्रान्ती पार्टी (राष्ट्रवादी) से जयनाथ चौहान ने 01 सेट नाम निर्देशन पत्र खरीदा।इसी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी से शाह आलम ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

0 Comments