प्रवीण कुमार उपाध्याय
आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव में प्रधान प्रत्याशी को जमीनी विवाद में उसके भाई-भतीजे ने चाकू से गोदकर गंभीररूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायल वस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के साले ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
दरअसल, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर निवासी दयाराम यादव पुत्र राम बचन रोजी रोटी हेतु गाजियाबाद में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। गांव का प्रधान बनने के लिए दो बार चुनाव लड़ा लेकर कुछ मतों के अंतर से जीत नहीं मिली। उसको लगा कि गाज़ियाबाद रहकर में चुनाव नहीं जीत सकता तो एक साल से घर पर अकेले ही रहकर समाज सेवा में लगा रहा। एक पिकअप लेकर मेहनगर इंडेन गैस एजेंसी पर लगा दिया और उसी से कमाकर अपना जीविकोपार्जन करने लगा। जबकि बच्चे और पत्नी गाजियाबाद ही रहते हैं। मृतक के साले धर्मेद यादव के मुताबिक, दयाराम के भाई हरिश्चंद्र पुत्र रामबचन के बीच बुधवार को दोपहर में जमीन को लेकर विवाद हो गया। तब बीच-बचाव कर मामला शांत कराया दिया। लेकिन शाम को हरिश्चंद्र के निर्माणधीन मकान के लिए ट्रैक्टर से मैटेरियल आया तो हरिश्चंद्र ने दयाराम से अपनी पिक अप रास्ते से हटाकर दूर खड़ी करने को कहा, दयाराम ने मना कर दिया।
इसी बात को लेकर फिर दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई। उसके बाद करीब 8.30 बजे हरिश्चंद्र व उसका पुत्र गुलशन, गोल्डी और जवाहीर चौहान द्वारा दयाराम को चाकू से कई वार किए जिससे पेट फट गया। चाकू मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए। दयाराम यादव को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल ले जाया गया है। देर रात दयाराम यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पत्नी और बच्चे गाजियाबाद से घर के लिए निकल चुके हैं। प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर राम प्रसाद बिंद ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हैं।
0 Comments