आजमगढ़ः किशोरी को हवस का शिकार बनाने वाले तीन बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे


प्रवीण कुमार उपाध्याय

आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर शेखपुर गांव के सामूहिक दुष्कर्म के तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके पुलिस ने राहत की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक किशोरी सोमवार की शाम करीब 6.00 बजे खेत की तरफ जा रही थी। गांव के ही नदीम पुत्र रियाज, रुस्तम पुत्र नूर मोहम्मद व अरशद पुत्र सुहेल घात लगाकर बैठे हुए थे। किशोरी को आते देख तीनों ने पकड़ कर गांव के बाहर नारा (बाहें ) की तरफ खींच ले गए और मुंह में कपड़ा आदि डालकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

तीनों लड़कों ने धमकी दिया कि घर जाकर परिवार से या किसी से बताई तो जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची रक्त स्राव देखकर परिवार के लोगों का होश उड़ गया। पीड़िता के पिता ने इस वारदात की सूचना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती की तीनों आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दिया की तीनों आरोपित कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने तीनों को मुइया मखदूमपुर तिराहे के पास घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments