पंकज सिंह
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना सिधारी पर तैनात दो आरक्षियों को निलम्बित कर प्रारम्भिक जाँच का आदेश दिया है। पुलिस के अनुसार, 26 मई को को थाना सिधारी पर आवेदक बेलाल अहमद पुत्र अफजाल अहमद द्वारा घर में चोरी संम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था।
जिसकी जांच हेतु आरक्षी ना0 पु0 अरविन्द चौबे एवं आरक्षी ना0 पु0 संदीप जायसवाल को भेजे जाने पर आवेदक बेलाल अहमद को फोन करके थाने पर आने के लिए बताया गया तथा पैसे कि व्यवस्था करने हेतु बातचीत की गई एवं बेलाल अहमद से अपने बैंक खाता में गुगल पे के माध्यम से रुपया-2,000/ प्राप्त किया गया एवं इस प्रकरण को मैनेज करने के लिए आवेदक के मोबाईल फोन पर बातचीत की गयी।
अगले दिन आवेदक ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा शुरु की गयी गोपनीय हेल्पलाइन नम्बर पर अपनी व्यथा बताया, प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक यातायात को भेजकर कराई गई। जांच से उक्त आरक्षियों की कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता परिलक्षित हुई है । बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी ना0 पु0 अरविन्द चौबे व संदीप जायसवाल थाना सिधारी को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर, प्रारम्भिक जाँच का आदेश दिया है ।
0 Comments