लखनऊ। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन बुधवार से शुरू होंगे। इसके तहत पूर्व प्राथमिक य कक्षा एक के लिए आवेदन आनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। आवेदन www.rte25.upsdc.gov.in.पद के माध्यम से किए जा सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आफलाइन लाटरी की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। लेकिन जो अभिभावक आनलाइन आवेदन करने में समर्थ नहीं हैं, उनके लिए आफलाइन आवेदन का भी विकल्प दिया जाएगा। अभिभावकों से इस प्रकार के आफलाइन आवेदनों को खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से वेबसाइट पर आनलाइन फीड कराया जाएगा।
पहला चरण में 2 से 25 मार्च तक आवेदन
बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उन्हें लाक करेंगेः 26 से 28 मार्च
लाटरी निकालने की तिथिः 30 मार्च
-स्कूलों में प्रवेशः 5 अप्रैल
दूसरा चरण: 2 से 23 अप्रैल तक आवेदन
बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उन्हें लाक करेंगेः 25 से 26 अप्रैल
लाटरी निकालने की तिथिः 28 अप्रैल
-स्कूलों में प्रवेश: 5 मई
तीसरा चरणः दो मई से 10 जून तक आवेदन
बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उन्हें लाक करेंगेः 11 से 13 जून
लाटरी निकालने की तिथिः 15 जून
-स्कूलों में प्रवेश रू 30 जून
0 Comments