पूर्वाचल एक्सप्रेसवेः हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत



आजमगढ़। जनपद के पवई थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे में बाइक सवार मऊ निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों लखनऊ से मऊ जा रहे थे। हादसा बीती रात करीब नौ बजे हुआ। जेब में मिले कागजों के सहारे पुलिस ने शव की शिनाख्त की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर, मौत की सूचना के बाद मतृकों के घर में कोहराम मचा है। राम आशीष पुत्र विनय निवासी अजमतगढ़ और मनीष पुत्र जगन्नाथ निवासी मझवारा थाना मझवारा जनपद मऊ बाइक से लखनऊ गए थे। शुक्रवार को दोनों युवक पूर्वांचल एक्सप्रेस के रास्ते वापस मऊ आ रहे थे। जैसे ही पवई थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 186 नंबर मार्किंग पर पहुंचे अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। सिर में चोट लगने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा के कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना पवई थाना पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तबतक दोनों युवकों की अधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पवई ब्रह्मदीन पांडेय ने दोनों की जेब में मिले कागजों से उनकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments