आजमगढ़। लालगंज विधान सभा से 13वें राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक बेचई सरोज 32650 मत पाकर अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद नीलम सोनकर से 7885 मत से आगे चल रहे है। नीलम सोनकर को 24765 मत मिले है जबकि बसपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक आजाद अरिमर्दन को 22221 मत मिले है।
0 Comments