अच्छे पैकेज का सपना दिखाकर बेरोजगार युवाओं से ठगी-जाने क्या है प्रकरण



आगरा। बिहार, राजस्थान, गुजरात समेत आसपास के जिलों के दर्जनों बेरोजगारों को नौकरी के देने के नाम पर शातिरों ने लाखों रुपये ठग लिए। उन्हें विभिन्न कंपनियों में भेजने से पहले प्रशिक्षण देने के बहाने आगरा बुला लिया। यहां सिकंदरा के एक अपार्टमेंट में कार्यालय बनाकर उनका साक्षात्कार लिया। जिसके बाद प्रशिक्षण, आवास व मेस के नाम पर 21-21 हजार रुपये जमा करा लिए। ठगी का पता चलने पर मंगलवार को युवकों ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोपितों द्वारा इंकार करने पर युवकों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस को बुला लिया, उसने एक आरोपित को पकड़ लिया। मामले में पूछताछ की जा रही है।

अच्छे पैकेज का दिया लालच

बुधवार को सिकंदरा थाने पहुंचे बिहार के बक्सर निवासी कमलेश कुमार ने बताया कि वह एक स्टील प्लांट में काम करते हैं। उनके मोबाइल पर 19 फरवरी को फोन आया। दूसरी ओर से बात करने वाले ने कहा कि आपको नौकरी की जरूरत है। कमलेश ने पूछा कि उनका नंबर किसने दिया है, युवक ने बताया कि उनके दोस्त ने दिया है।

21 हजार जमा करने पर मिलेगी नौकरी

कमलेश को एक बड़ी कंपनी में अच्छे पैकेज का लालच देकर 27 फरवरी को साक्षात्कार के लिए आगरा बुलाया। उन्हें सिकंदरा क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में अपना कार्यालय बताया। बगल के कमरे में ही प्रशिक्षण व ठहरने की व्यवस्था की गई थी। कमलेश के अनुसार साक्षात्कार के बाद बताया गया कि उनका चयन कर लिया गया है। उन्हें पब्लिक सेक्टर की एक कंपनी में 30 हजार रुपये महीने की नौकरी देने का आश्वासन दिया। उन्हें बताया कि आवास व खाना मुफ्त होगा। शुरूआत में उन्हें 21,500 रुपये जमा कराने होंगे।

घर से मंगवाकर युवकों ने दिए रूपए


साक्षात्कार के लिए कार्यालय में चार दर्जन से अधिक युवक आए थे। जिनकी आयु 22 से 45 वर्ष थी। इतने लोगों को आया देखकर उन्होंने शातिरों की बात पर भरोसा कर लिया। घर से रुपये मंगवाकर दे दिए। कमलेश के अनुसार इस बीच उन्हें पता चला कि कई और युवकों के साथ भी इसी तरह से आरोपितों ने ठगी की है। जिसमें राजस्थान के कोटा निवासी प्रमोद सिंह, बिजनौर के कुलवंत सिंह व वाराणसी के असलम अंसारी आदि से भी रकम जमा कराई गई थी। इन तीनों की नौकरी नहीं लगी। अपने साथ हुई धोखाधड़ी से आक्रोशित युवकों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments