बेर तोड़ने के विवाद में गला दबाकर अधेड़ को मार डाला, पुलिस हिरासत में 2



बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के मटिहीं गांव में रविवार को बेर तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित महिलाओं ने तल्ख प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है।

फेफना थाना क्षेत्र के मटिहीं गांव में बेर तोड़ने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में लोचन राजभर की मौत हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के दो लोगों ने लोचन की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। चुनावी माहौल के बीच घटी घटना से पुलिस चौकस हो गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। दो लोगों को हिरासत में ले लिया और किसी तरह माहौल को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद माहौल गर्म है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

Post a Comment

0 Comments