मऊ। 18वीं विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को मऊ के घोसी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान जनसभा के दौरान स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित हो गई। अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचते ही सपाई बेकाबू हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर डी में मंच तक पहुंच गए। भारी भीड़ अचानक डी में घुसने के कारण पुलिस वाले भी भाग खड़े हुए। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाया और वहां से निकल सके। अखिलेश यादव ने भी जैसे-तैसे अपना भाषण पूरा किया।
अखिलेश के मंच पर आने से पहले ही भीड़ का रेला इस तरह से हिलोरे ले रहा था कि पुलिस वाले किनारे हट गए। यह देख संचालन कर रहे नेताओं ने भी पुलिस वालों से स्थिति को संभालने के लिए कहा। इसी बीच जैसे ही अखिलेश मंच पर पहुंचे भीड़ बेकाबू हो गई। बैरिकेडिंग तोड़कर लोग डी के अंदर घुस गए। इस दौरान भीड़ से अपने आप को बचाने के चक्कर में कई मीडिया वाले अपने साजो सामान लेकर जमीन पर गिर गए। भीड़ अखिलेश के मंच के पास तक पहुंच गई। पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीर माना है और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से इस पर जवाब तलब किया है।
0 Comments