गोरखपुर सदर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल को सपा में शामिल होने का आफर



लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सीट से चार बार से भाजपा विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल को सपा में शामिल होने का खुला आफर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वे आएं, उनके लिए टिकट तैयार है। भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा अपमान डा. अग्रवाल का ही हुआ है।

सपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर में डा. राधा मोहन दास अग्रवाल की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ को भाजपा से लड़ाए जाने को लेकर कहा कि डा. अग्रवाल के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे खुले हैं। वे आएं, उनके लिए टिकट भी तैयार है। हालांकि अखिलेश यादव पहले ही यह कह चुके हैं कि अब भाजपा के किसी भी मंत्री व विधायक को टिकट के लिए पार्टी में शामिल नहीं कराएंगे, किंतु उन्होंने गोरखपुर के लिए एक गुंजाइश पहले ही छोड़ रखी थी। सोमवार को अखिलेश ने डा. अग्रवाल को पार्टी में शामिल होने का खुला आफर दे दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल का शुरू से ही इस सरकार में अपमान होता आया है। योगी आदित्यनाथ ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उस दिन भी डा. अग्रवाल को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गई थी।

Post a Comment

0 Comments