10 फरवरी को नामांकन, 7 मार्च को मतदान व 10 मार्च को होगी मतगणना
आजमगढ़। जिले में सातवें चरण में कोविड गाइडलाइन के बीच कड़े आचार संहिता में नामांकन 10 फरवरी, मतदान 7 मार्च व मतगणना 10 मार्च को होगी। शनिवार की शाम को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करने के बाद जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक किसी भी राजनैतिक दल को रोड-शो, जनसभा व नुक्कड़ सभा की अनुमति नहीं होगी। जनपद में बढ़ते कोरोना के कारण सभी नागरिकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना है। उन्होंने कहा की उम्मीदवारों को आनलाइन नामांकन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। 8 बजे रात से सुबह 8 बजे तक कैंपेन कर्फ्यु लागू होगा। एक उम्मीदवार के साथ 5 लोग ही डोर टू डोर कैंपेन कर सकते है।
उन्होंने कहा की आचार संहिता को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है जिसे कड़ाई से पालन कराया जायेगा। यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि मतदाता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। अगर कोई कोविड पॉजिटीव है, तो भी उसे मतदान करने से नहीं रोका जायेगा, लेकिन उसे अन्तिम 1 घण्टे में मतदान करने की अनुमति दी जायेगी। मतदान केन्द्र पर कोविड गाइडलाइन मास्क, सैनिटाइजर से लैस टीम के निरीक्षण में मतदान को संपन्न क राया जायेगा। जिले के दसों विधानसभाओं में कुल 2345 मतदान केंन्द्र है, मतदेय स्थल 4292 है। कुल मतदाता 3632 540 है। जिसमें पुरूष 1905788 तथा महिलाएं 1726662 एवं अन्य 70 मतदाता है। 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 46604 है।
0 Comments