आजमगढ़। आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के नगर कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव को आजमगढ़ मंडल का चुनाव प्रभारी नियुक्त किये जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव व संचालन इसरार अहमद ने किया। आजमगढ़ मंडल के चुनाव प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि हम आजमगढ़ मण्डल की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे। आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में भी लागू करेंगी। दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री, पांच हजार बेरोजगारी भत्ता और प्रत्येक वर्ष दस लाख युवाओं को रोजगार और 18 वर्ष से ऊपर के सभी महिलाओं को एक हजार रूपये प्रत्येक माह भत्ता देगी और दिल्ली की तरह सरकारी स्कूलों में बेहतरीन व मुफ्त शिक्षा व्यवस्था और अस्पतालों में बेहतरीन व फ्री ईलाज की सुविधा प्रदान करेंगे।
प्रदेश में आम आदमी पार्टी की बनायेंगे सरकार
जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने कहाकि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। हमारे बीच के कुशल नेतृत्वकर्ता श्री राजेश यादव जी को पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। हम सभी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के उद्देश्य को जन जन पहुंचाने का कार्य करेंगे और उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनायेंगे। इस मौके पर रामचन्द्र यादव, राजेश सिंह, रामरूप यादव, गोविन्द दूबे, नेबूलाल, उमेश यादव, शिवकुमार, सुमिता चौहान, सुनील यादव, साकेत राय, आकाश राजभर, प्रियंका गौंड़, सुमन जैसवार, बाबूराम यादव, चन्द्रशेखर यादव, जेपी सिंह, शरद चन्द राघव, तनवीर रिजवी,हरेंद्र यादव तेज बहादुर यादव, अजय यादव आदि मौजूद रहे।
0 Comments