कोरोना गाइडलाइन के उल्लघंन में सपा विधायक संग्राम यादव पर मुकदमा दर्ज






विवेक जायसवाल

आजमगढ/ अतरौलिया। विधायक डॉक्टर संग्राम यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी एक्ट पर दर्ज मुकदमा हुआ। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव विधानसभा क्षेत्र के भवानी पट्टी ,नत्थनपट्टी, मोलना पुर गांव में जनसंपर्क व चुनाव प्रचार कर रहे थे कि आर ओ सुरेंद्र प्रसाद मौर्य प्राविधिक सहायक ग्रुप बी कृषि विभाग एफ यस टी प्रभारी विधानसभा अतरौलिया में भ्रमण कर रहे थे कि सूचना मिली की अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव व 60-70 समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड-19 के जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 
महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज 
तत्काल आर ओ ने कप्तानगंज थाना में डॉक्टर संग्राम यादव विधायक अतरौलिया व 60-70 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ 188/171थ्, प्च्ब्.51 आपदा प्रबंधन अधिनियम/3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कप्तानगंज प्रभारी ने बताया कि16/22 के तहत विधायक व उनके समर्थक अज्ञात 60-70 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह को जांच के लिए दे दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments