बरेली। मिया-बीबी के झगड़े में इज्जतनगर पुलिस भी मुश्किल में पड़ गई है। फैमिली कोर्ट ने इंस्पेक्टर को तीन दिन पूर्व परतापुर चौधरी निवासी विपक्षी इश्हाक को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस ने इंस्पेक्टर को नोटिस दिया तो इंस्पेक्टर बुधवार को कोर्ट में पहुंच गए। उन्होंने अदालत में कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर दारोगा सत्येंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
अब उन्हें तीन दिन की मोहलत और दी जाए। क्योलड़िया निवासी सलमा का गुजारा खर्च का मुकदमा अदालत में चल रहा है। विपक्षी के खिलाफ 55 हजार का वसूली वारंट जारी है। पुलिस ने कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी कोई तवज्जो नहीं दी तो अदालत फैमिली कोर्ट के जज शैलोज चंद्रा ने इंस्पेक्टर को तलब कर लिया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय कुमार को अदालत ने तीन दिसंबर तक का वक्त दिया है। मामले की अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी।
0 Comments